उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यवायरल न्यूज़

Chandauli News: चोरी का खुलासा करने की बजाय पुलिस ने पीड़ितों पर बनाया दबाव, पीड़ितों के घर से 100 मीटर दूर मिले चोरी गए गहनों के डब्बे.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।  

चंदौली। बलुआ पुलिस कभी रात में ट्रकों को पास कराने में तो कभी अवैध मिट्टी खनन करने के लिए सुर्खियों में रही है। अब पुलिस मामले का खुलासा करने के बजाय जबरदस्ती उस पर पर्दा डालकर अधिकारियों की आंखों पर भी पर्दा डाल रही है। आपको बता दें विगत डेढ़ माह पूर्व बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा में व्यापारी बानेश्वर मजूमदार के घर हुई चोरी का खुलासा करने के बजाय बलुआ पुलिस ने पीड़ितों से जबरदस्ती धमकाकर पत्र में घर में गहने होना लिखवा दिया।

जबकि विगत तीन दिन पूर्व चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ करते समय चोरी गए गहनों के खाली डब्बे मिले थे। परिजनों ने पुनः बलुआ थाने में इसकी सूचना मौखिक रूप से दी। चहनियां कस्बा निवासी बानेश्वर मजूमदार  चहनिया कस्बा में ही मेडिकल स्टोर चलाते हैं। बीते 12 अक्टूबर की रात में चोरों ने घर में घुसकर मंदिर में रखी आलमारी को खोलकर बगल के दराज में रखा दो सोने का हार, चार सोने की अंगूठी, दस सोने की अंगूठी, चार जोड़ी सोने का बाली झुमका, एक सोने का मंगलसूत्र व 40 हजार रुपये नकद चुरा ले गए थे।

जब उनकी पुत्री सपना को चकिया जाने के लिए आलमारी खोलकर साड़ी व गहने निकालने के लिए छोटे पुत्र ने आलमारी खोली तो गहने व रुपये गायब मिले। उस समय 112 नंबर पर सूचना देने के साथ ही बलुआ थाने में एसओ अशोक मिश्रा को लिखित तहरीर दी थी। चार दिन बाद थाने के एसआई सीपी सिंह घर पहुँचकर परिजनों से जबरदस्ती लिखवाए कि बानेश्वर की पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। गहने व रुपये दूसरे बक्से में रखकर चोरी होने का हवा उड़ा दिया। ऐसा न करने पर परिवार को ही फंसाने की धमकी मिली। परिजन डरकर लिख दिए।

अलमारी का टूटा लॉकर दिखाता भुक्तभोगी
अलमारी का टूटा लॉकर दिखाता भुक्तभोगी

26 नवम्बर को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई करते वक्त चोरी स्थल से सौ मीटर पर सबसे पीछे ओटी के पास चोरी गए गहनों के खाली डब्बे मिले। बिडम्बना देखिये कि पुलिस खुलासा करने के बजाय मामले को दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। परिजनों द्वारा पुनः बलुआ इंस्पेक्टर को मौखिक सूचना दी गई। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कर जल्द खुलासा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!