Sonbhadra News: न्याय के लिए भटक रही बहनें, बयान दर्ज कराने के लिए तहसील पहुंचे ग्रामीण.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के परही गांव में दो लोगों द्वारा एक मृतक व्यक्ति का वारिस बनकर दर्जनों बीघा जमीन अपने नाम कराने के आरोप की जांच एसडीएम ने तेज कर दी है। एसडीएम ने नोटिस जारी कर पीड़ित पक्ष को अपने समर्थन में सबूत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उक्त के क्रम में पीड़ित सगी दो बहनें और काफी संख्या में ग्रामीण सोमवार को बयान दर्ज कराने के लिए तहसील पहुंचे थे। पीड़िता के अधिवक्ता शशांक शेखर कात्यान ने बताया कि परही निवासी बंशी यादव को सिर्फ गांगी और रामपति लड़की है। लेकिन बंशी की मौत के बाद उनके भाई के लड़कों ने वारिश बनकर फर्जी ठंग से जमीन का वरासत करा लिया है, इतना ही नहीं कुटुम्ब रजिस्टर में भी नाम करा लिया है। इसकी जानकारी जब मृतक की बेटियों को हुई तो उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई। डीएम के निर्देश पर सदर एसडीम ने पीड़िता को नोटिस जारी कर सबूत उपलब्ध कराने को कहा है। उक्त आदेश के क्रम में पीड़ित दोनों बहने समेत काफी संख्या में ग्रामीण उनके समर्थन में एसडीएम दफ्तर बयान दर्ज करने के लिए पहुंचे थे।