Gazipur News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामिया बदमाश अमन यादव को पैर में लगी गोली.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
गाजीपुर। पुलिस ने बीती रात फरार चल रहे शातिर बदमाश अमन यादव को मुठभेड़ में घायल करके गिरफ्तार कर लिया है। थाना सैदपुर व थाना खानपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25 हजार रुपये के इनामिया फरार बदमाश अमन यादव पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेज दिया है। बदमाश के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा, 02 अदद खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
सीओ सैदपुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 04 दिसम्बर को रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी खानपुर और प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम जोगीपुर तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अपराधी, जो पूर्व में कई घटनाएं कर चुका है, ग्राम डहरा कला की तरफ से भीमापार की तरफ से बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल से जाएगा। मुखबिर खास की सूचना को सही मानते हुए मय टीम मसूदा मोड पर पहुंचे ही थे कि सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया और पुलिस की गाड़ी देखकर वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिससे उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर वहीं गिर गई और दौड़कर ग्राम मसूदपुर पिच रोड पर झाड़ियों की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा जब रुकने को बोला गया, तो मौजूद झाड़ियों की आड़ लेकर बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से निशाना लगाकर फायर करने लगा।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई, तो उसके बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे तत्काल सीएचसी सैदपुर उपचार हेतु पुलिस सुरक्षा में भेजा गया। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में घायल अभियुक्त अमन यादव उर्फ हर्ष नारायण यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम सरायसदकर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा बताया गया कि मैं थाना सैदपुर गाजीपुर से मुकदमे में वांछित चल रहा हूँ। जब आप लोगों ने मुझे रोका तो पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पकड़ा न जाऊं इसलिए मैं पुलिस पर फायरिंग करने लगा। मुझसे गलती हो गई है, मुझे माफ कर दीजिए।