Sonbhadra News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल, एक गंभीर वाराणसी रेफर.
Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ी मोड़ समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो नव युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को औड़ी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। अनपरा थाना क्षेत्र के लोझरा निवासी गुलाब पुत्र राम लाल उम्र लगभग 20 वर्ष और संतलाल पुत्र राजेंद्र उम्र तकरीबन 19 वर्ष औड़ी स्थिति एक निजी टेन्ट हाउस में कार्य करते हैं।
मंगलवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे कार्य समाप्त कर अपने गंतव्य को बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। शक्तिनगर-रेनुकूट मुख्य मार्ग के औड़ी मोड़ संपदा टायर (राजेन्द्र फ्यूल पम्प) समीप पहुंचते ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। जिससे दोंनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अज्ञात वाहन के पीछे लगा बम्फर टूट कर सड़क पर गिर गया।
सूचना पर पहुंचे हमराह संग थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद वर्मा ने घायलों को सद्भावना अस्पताल औड़ी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल संतलाल की स्थिति नाजुक देख वाराणसी ट्रामा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।