Chandauli News: विधायक सुशील सिंह ने बिहार पीसीएसजे परीक्षा टॉप करने वाली हर्षिता सिंह को किया सम्मानित दी बधाई.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर निवासी हर्षिता सिंह ने बिहार पीसीएस जे परीक्षा में टॉप करके पहला रैंक हासिल किया। इस पर सैयदराजा बीजेपी विधायक सुशील सिंह मंगलवार की देर शाम रविनगर स्थित हर्षिता सिंह के घर पहुंचे और उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं। विधायक सुशील ने हर्षिता सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि प्रथम रैंक लाना अपने जनपद चंदौली का नाम रोशन किया है।

हम सभी जनपदवासियों को आप पर गर्व है और कहा कि हर्षिता सिंह ने जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। जब सैयदराजा विधायक ने हर्षिता सिंह से पूछा कि आगे आपका क्या उद्देश्य है, तो हर्षिता सिंह ने बताया कि मेरा उद्देश्य पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाना है। इस मौके पर हर्षिता सिंह के पिता मनीष कुमार सिंह, माता वंदना सिंह, छोटे भाई हर्ष प्रताप सिंह, विशाल तिवारी और मृत्युंजय सिंह दीपू उपस्थित थे।