Sonbhadra News: चोरों नें लाखों की नगद और जेवरात पर किया हाथ साफ, वारदात से पहले घर का हर कमरा बाहर से किया बंद.
![](https://purvanchalbhaskar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250205-WA00712-780x470.jpg)
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत बाजूतारा क्षेत्र में चोरी की हुई वारदात सामने आई है जहां घर में घुसे चोरों नें लाखों की ज्वेलरी व नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। बीती रात 12 से 1:00 के बीच घर में घुसे चोरों द्वारा घर में सोए लोगों के कमरों का दरवाजा बन्द कर चोरी को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया, जिसमें लाखों के गहने व नगदी शामिल है।
![](https://purvanchalbhaskar.in/wp-content/uploads/2025/02/1000100248.png)
प्रार्थी नागेंद्र सिंह, निवासी- बाजूतारा, रावर्ट्सगंज- सोनभद्र ने बताया कि चोरी की जानकारी तब हुई जब वह रात में शौच के लिए उठे लेकिन उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला तभी अपने बड़े भाई को फोन किया की कमरे का दरवाजा खोलें, लेकिन जब वह भी उठे तो उनके भी कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। जब सभी लोगों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था तो उन लोगों को शंका हुई कि घर में चोर घुस गए हैं। जिसकी जानकारी वह अपने पड़ोस में रह रहे छोटे चचेरे भाई को दी।
![](https://purvanchalbhaskar.in/wp-content/uploads/2025/02/1000100242-1024x768.jpg)
जब वह बाहर निकले तो पीछे का दरवाजा खुला मिला वे तुरंत जाकर सभी के कमरों के दरवाजे को खोला। लोग बाहर निकले और देखें तो घर में चोरी हो चुकी थी। प्रार्थी के अनुसार तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी गई। उनके अनुसार लगभग 20 से 25 लाख के गहने और लगभग ₹200000 नगद की चोरी हुई है। वही घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की और मिले तहरीर पर जांच में जुटी।