Sonbhadra News: तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर से युवक की गिरने से मौत.
Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा अंतर्गत कनहरा ग्राम पंचायत में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की वजह से एक युवक की जान चली गईं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर सवार होकर तीन युवक मिट्टी गिराने जा रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर तेजी से होने की वजह से अनियंत्रित होकर चलने लगी ट्रैक्टर चालक ज़ब तक ट्रैक्टर पर नियंत्रण पूरी तरह पाता तब तक एक युवक गिर गया और टायर की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कनहरा के निवासी सुभाष जयसवाल (17) पुत्र भैया लाल जायसवाल ट्रैक्टर से जंगल का मिट्टी लेकर के जा र नर्सरी पर गिराने जा रहा था तभी घटना घटित हो गईं।
वही सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव देखकर आवक रह गए और ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। घटनास्थल पर पहुंची ने परिजनों को आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया और ट्रैक्टर सहित चालक को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गईं।