Chandauli News: रेलवे के परीक्षा में गोलमाल की सूचना पर छापा मारने आई सीबीआई टीम के इंस्पेक्टर की बाइक चोरी, घटना बनी चर्चा का विषय.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। चीफ लोकों पायलट इंस्पेक्टर पद पर रिश्वत लेकर पेपर साल्व कराने की सूचना पर लखनऊ से सीबीआई की टीम मुग़लसराय में छापेमारी करने आई थी। सीबीआई टीम में शामिल इंस्पेक्टर की चोरों ने बाइक उड़ा दी। घटित घटना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सीबीआई इंस्पेक्टर ने नई बस्ती स्थित मॉडल शॉप के पास अपनी बाइक खड़ी की थी। मामले में मुग़लसराय कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। सीबीआई लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश पटेल के अनुसार नई बस्ती के पास मॉडल शॉप के सामने उन्होंने बाइक खड़ी की थी।

मुग़लसराय कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। वाराणसी के नैपुरा निवासी संतोष सिंह की बाइक से डीडीयू नगर में विभागीय और गोपनीय कार्य से आए हुए थे। नई बस्ती में स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने बाइक खड़ी कर वे कुछ दूरी पर चले गए। इसी बीच चोर बाइक लेकर फरार हो गए। उन्होंने बाइक की काफी खोजबीन की, बावजूद पता नहीं चल सका। इस बाबत कोतवाल विजय बहादुर ने बताया कि बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। सीबीआई इंस्पेक्टर की बाइक चोरी की घटना पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है।