Chandauli News: खेत में सरसों काटने गए युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के लौवारी कला गांव के पास मंगलवार को खेत में सरसों काट रहे युवक पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद चरवाहों ने किसी तरह भालू को वहां से भगाया। घायल को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार लौवारी कला गांव निवासी 39 वर्षीय रामभवन कोल का खेत जंगल के किनारे स्थित है, जहां अक्सर जंगली जानवरों की हलचल देखी जाती है। प्रतिदिन की तरह रामभवन मंगलवार को भी अपने खेत पर सरसों की फसल काटने गया था। इस दौरान सुबह लगभग 10 बजे जब रामभवन खेत में अकेले काम कर रहा था, तभी पास के जंगल से निकले एक भालू ने रामभवन पर हमला बोल दिया।

रामभवन ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके सिर, हाथ और जांघ पर अपने नुकीले पंजों से वार कर भालू ने रामभवन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। रामभवन की चीख-पुकार सुनकर पास के जंगल में मवेशी चरा रहे चरवाहे दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाठी-डंडों को पटक कर और शोर मचाया, जिससे भालू जंगल की ओर भाग गया। चरवाहों ने घायल रामभवन के परिजनों को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही लौवारी ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल रामभवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद रामभवन की हालत बिगड़ती देख डॉक्टर ने उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

आपको बता दें कि बीते 7 फरवरी को भी भालू ने लौवारी कला गांव के संजय कोल पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसका अभी तक वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। लेकिन वन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।