Sonbhadra News: तस्करों पर पुलिस का लगातार प्रहार, अवैध 82 किग्रा गांजा सहित एक तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार भी बरामद.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस के अच्छे कार्यों में एक और कार्य जुड़ गया है। करमा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से लग्जरी कार सहित तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 82 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस कि माने तो पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत 16 लाख 40 हजार रुपए बाज़ार में है।

वही पूछ ताछ में आरोपी ने बताया उड़ीसा से अपने ही कार द्वारा गांजे की खेप लाकर तस्करी का कारोबार वाराणसी समेत आस पास के जनपदों में किया करते थे। आरोपी 55 वर्षीय हरेश रंजन, जगन्नाथ कालोनी थाना अईथापाली जनपद संबलपुर उड़ीसा का निवासी बताया जा रहा है। इस बार सतीश नाम के व्यक्ति ने उसे गांजा वाराणसी पहुंचाने को कहा था। हालांकि करमा थाना क्षेत्र के करमा तिराहे से मुखबिर कि सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है। तस्करी के आरोप में धाराएं तस्कर के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गईं है।

बता दे कि सोनभद्र पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। करमा थाना पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 82 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 16 लाख 40 हजार रुपये है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर 4 अप्रैल की रात 9:30 बजे रॉबर्ट्सगंज-करमा मार्ग पर करमा गांव तिराहे के पास से कार्रवाई की गई।

पुलिस ने मारुति सियाज कार नंबर OD15 P6228 को रोका। कार में उड़ीसा से वाराणसी ले जाया जा रहा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया, आईजी विंध्याचल आर.पी. सिंह और एसपी सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में की गई।