Chandauli News: गेहूं के खेत में नरमुंड मिलने से गांव में फैली सनसनी.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पास स्थित बड़ी बंधी के पास गेहूं की कटाई कर रहे मजदूरों को खेत में नरमुंड दिखाई दिया। खेत में गेहूं की कटाई के दौरान नरमुंड देखकर गेहूं काट रहे लोग मौके से भाग खड़े हुए। नरमुंड मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गई। नरमुंड मिलने की जानकारी पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नौगढ़ थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने नरमुंड को कब्जे में ले लिया। नरमुंड को लेकर ग्रामीणों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। तरह-तरह के कयास ग्रामीण लगा रहे हैं। यही नहीं, नरमुंड मिलने से गोलाबाद गांव में दहशत का माहौल है।

इस संबंध में नौगढ़ थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि ये नरमुंड किसका है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।