Chandauli News: विधायक के आश्वासन पर शराब की दुकान के विरोध में धरने पर बैठे लोगों ने धरना समाप्त किया.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहकुटी काली महाल और चतुर्भुजपुर में लाइसेंसी शराब की दुकान का आवंटन सरकार द्वारा किया गया था। दुकान खोले जाने के विरोध में एक सप्ताह से क्षेत्रवासी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को काली महाल में धरना दे रहे लोगों के बीच पहुंचे मुगलसराय बीजेपी विधायक के आश्वासन पर आक्रोशित लोगों ने धरना समाप्त कर दिया।

वहीं विधायक ने आश्वासन दिया कि दुकान नहीं खुलेगी। शराब की दुकान कहीं और शिफ्ट हो गई है। दूसरी तरफ आबकारी विभाग की ओर से सभासद को पत्र भेजकर शराब की दुकान को नियम अनुरूप बताया गया है।

दरअसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल क्षेत्र में शाहकुटी मार्ग और चतुर्भुजपुर मार्ग पर शाहसँ द्वारा लाइसेंसधारी देशी शराब की दुकान का लाइसेंस आवंटित किया गया था। दुकान खोलने के लिए अनुज्ञापियों ने दुकान ली थी। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी हुई, उन्होंने जमकर विरोध किया था।

शाहकुटी मार्ग पर खुलने वाली कंपोजिट शराब की दुकान अनुज्ञापी की ओर से कहीं अन्यत्र खोल दी गई। शनिवार को महिलाओं से मिलने पहुंचे मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने इस बात की पुष्टि की। जिस पर महिलाओं ने धरना समाप्त कर दिया।

आबकारी विभाग ने काली महाल सभासद रत्ना गुप्ता की आपत्ति पर पत्र देकर जवाब दिया है। आबकारी विभाग ने बताया है कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय दुकान से 150 मीटर की दूरी पर है, जबकि काली माता मंदिर की दूरी दुकान से 270 मीटर है। पत्र में लिखा है कि दुकान स्थिति नियमानुसार है।

इस संबंध में सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता ने बताया कि दी गई आपत्ति पर आबकारी विभाग से जवाब प्राप्त हुआ है। उसमें दुकान को नियम संगत बताया गया है। कहा कि जनता का विरोध जारी है।