उत्तर प्रदेशजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: जंगली जानवरों की बस्तियों की तरफ से रूख से स्थानीय लोग में दहशत, जंगलों में खाने-पानी का संकट बना पलायन का कारण.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

जंगलों में खाना पानी के संकट से जूझ रहे जंगली जानवरों के लिए उजड़ते सिकुड़ते वन गर्मी में सुखी नदियां पलायन का मुख्य कारण बन रही है। इसी लिए जरहा वन रेंज क्षेत्र के विभिन्न गावों कस्बे यहां तक कि बीजपुर एनटीपीसी आवासीय परिसर में हिंसक जंगली जानवर लकड़बग्घा के दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। लकड़बग्घा ने शुक्रवार को एक बच्चे सहित बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया था। इससे घबराए लोगों ने वन विभाग से तत्काल बस्ती के इलाके में गश्त बढ़ाने और लोगों में दहशत से बचाव के उपाय किए जाने की मांग की है। बताया जाता है कि शुक्रवार को नेमना जंगल में अंधामोड़ के पास तीन हिरन सड़क पार करते देखे गए थे। इसमे एक बड़ा सिंघ वाला मादा के साथ उसके दो बच्चे थे हिरन के झुंड को अचानक सड़क पार करने के दौरान एक बाइक सवार फिसल कर गिर गया था।

गुरुवार की शाम चेतवा में भी एक लंगड़ा लकड़बग्घा दिखाई दिया था जिसको वन विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ के जंगल की तरफ भगा दिया था। गुरुवार की देर रात एनटीपीसी रिहंद आवासीय परिसर में भी एक लकड़बग्घा की चहल कदमी का वीडियो वायरल होते ही सुरक्षा एजेंसिया सतर्कता बरत रही हैं, प्रबन्धन द्वारा कालोनी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के जंगलों से भटक कर पड़ोसी राज्य यूपी के जंगल में पहुंचे हिंसक जानवर भूंख प्यास के कारण गर्मी के मौसम में अक्सर बस्तियों की ओर रुख करते हैं। वही डीएफओ रेणुकोट भानेन्द्र सिंह ने बताया कि जंगलों में इस समय आग लगने की घटनाएं बढ़ी है, गर्मी में जानवरों को भोजन पानी की दिक्कत होती है आम तौर पर गर्मी के महीने में यह समस्या आती है। हम स्थान चिन्हित करा कर कुछ स्थानों पर पानी की जल्द व्यवस्था करायेंगें, जिससे बस्ती की ओर जंगली जानवर न आएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!