Sonbhadra News: अन्नप्राशन कार्यक्रम से लौट रही ऑटो हुई दुर्घटना का शिकार, एक महिला की मौत व 6 घायल.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र के कुबरी घाटी काली मंदिर समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गईं जबकि हादसे में छह अन्य घायल होने की ख़बर सामने आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार जंमगढ़ी सरई मध्यप्रदेश निवासी कुसमती देवी पत्नी स्व मटुक धारी परिवार सहित अपने नाती के अन्नप्राशन कार्यक्रम ग्राम पंचायत कुलड़ोमरी टोला डोडीयानार आई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने गंतव्य को ऑटो में सवार होकर घर जा रही थी। अचानक कुबरी घाटी में तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 62 वर्षीय कुसमति देवी की मौके पर मौत हो गई और ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गए। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सयुक्त अस्पताल डिबुलगंज में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वही घटना के बाद मौका देख मौके से चालक ऑटो लेकर फरार हो गया।