Chandauli News: शिकायत पर डीएम ने कानूनगों और लेखपाल को लगाई फटकार.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के नेतृत्व में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर कुल 245 प्रार्थना पत्र में 17 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। फरियादियों की शिकायत पर कानूनगों और लेखपाल को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण जारी किया। डीएम के तेवर देख अधिकारियों में खलबली मच गई। डीएम ने समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। गुणवत्तापूर्ण समय से समस्याओं का निस्तारण का निर्देश दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस पर भूमि विवाद के निस्तारण में कानूनगो महेश सोनकर क्षेत्र खंडवारी तथा ओम प्रकाश क्षेत्र सकलडीहा और लेखपाल जितेन्द्र यादव क्षेत्र महाईच में अंश निर्धारण में लापरवाही की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। तत्काल समस्या का समाधान करने को कहा। इसके अलावा घनश्यामपुर के लोगों ने दबंग व्यक्ति द्वारा होलिका की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की।

डीएम से जल्द जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई। वहीं फरसण्ड मोहनपुर गांव के लोगों ने नाली पर अतिक्रमण करने की शिकायत की। कहा कि इससे रास्ता भी पूरी तरह बंद है। लोगों को पांच किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है। इसके साथ किसानों ने अघरबीर बहुरिया नदी की सफाई कराने की शिकायत डीएम से की। कहा कि इससे हजारों एकड़ खेतों की सिंचाई होती है। लेकिन सफाई न होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि कोई भी फरियादी एक ही समस्या को लेकर बार-बार शिकायत करने पर संबंधित के खिलाफ जवाबदेही तय की जाएगी।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से कहा कि अगले दिवस पर फरियादियों से बेहतर फीडबैक मिले, इसके लिए निष्पक्षतापूर्वक त्वरित समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई के राय, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक, एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ रघुराज, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत विपिन, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजेन्द्र यादव, राजेन्द्र कन्नौजिया, कानूनगों बृजेश मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, ओमप्रकाश, गयासुद्दीन, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।