Sonbhadra News: कक्षा 9 की छात्रा पल्लवी बनीं डीएम, कुर्सी पर बैठते ही फटाफटा सुनाने लगीं फरमान.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
यूपी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 के तहत दुद्धी के राजकीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्रा को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी बनने के बाद छात्रा ने तहसील ऑफिस में बैठकर जन समस्याएं सुनी और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
एक दिन की जिलाधिकारी, बालिकाओं तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के तहत सांकेतिक रूप में राजकीय बालिका विद्यालय दुद्धी में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्रा पल्लवी शर्मा को जिलाधिकारी बनाया गया। दुद्धी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता की समस्याओं को पल्लवी शर्मा ने ध्यान से सुना और संबंधितों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठकर आवश्यक निर्देश देने वाली पल्लवी शर्मा ने कहा मुझे बहुत अच्छा लगा डीएम बनकर मुझे बहुत ही गर्व है कि आज मैं डीएम साहब के साथ बैठकर समस्या का समाधान की और पीड़ितों की समस्या का निस्तारण किया। इस दौरान मेरे द्वारा संबंधित अधिकारी को समस्या के बारे में निस्तारण करने के लिए सूचित किया गया और जल्दी से जल्दी समस्या का समाधान करने की बात कही गई।
एक दिन की डीएम बनने वाली पल्लवी शर्मा ने अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए बताया कि पढ़ लिखकर आईपीएस बनना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मुझे हर जगह ऐसे ही अफसर मिले ताकि में डीएम सर के साथ और भी बड़े बड़े अधिकारियों के साथ ऐसे ही बैठकर लोगों की समस्या का समाधान करूं। सरकार के इस अनूठे कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में प्रशासन सहित अन्य सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना, जिससे वह सामाजिक कल्याण के कार्यों पर अहम योगदान दें।