Chandauli News: आंधी तूफान से गरीब के उजड़े आशियाने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। शुक्रवार की शाम को चहनिया ब्लॉक क्षेत्र के रईया गांव सभा के खेतरपाला गांव निवासी लालबहादुर राम का घर तेज आंधी तूफान से झोपड़ी उड़ गई। वही दूसरी तरफ फुलवरिया गांव में शैल कुमारी मिश्रा का कच्चा मकान भी ढह गया। जिससे दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये। वही कई जगह पोल टूटने से कई गांवो की बिजलीं सप्लाई भी ठप्प है। खेतरपाला के लालबहादुर मजदूरी का कार्य करते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। तेज आंधी आने पर घर के लोग भागकर अपनी जान बचाने के लिए घर से बहार की ओर भागे।
घर के लोग बाल-बाल बच गये। घर में रखे अनाज, खाने पीने का सामान सहित हजारों का नुकसान हो गया। दूसरी तरफ कैथी गांव सभा के फुलवरिया गांव के शैल कुमारी मिश्रा का भी कच्चा मकान ढह गया । जिसमें रखा घर गृहस्थी का सब समान भीषण आंधी में नष्ट हो गया। आंधी बारिश से रामगढ़, बरियां, सढान, नादी, धौरा,दरियापुर,महाराजगंज, रईया आदि गांवों के समीप सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से लगे बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। जिससे बिजलीं भी गुल हो गयी है। बिजली न होने के कारण गांव के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़रहा है।