Sonbhadra News: शांतिपूर्ण वातावरण में नमाजियों ने अदा की नमाज, मुल्क की तरक्की की मांगी दुआ.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
संभल जिले में हुई हिंसा के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नवाज अदा किया। सोनभद्र नगर में तीन स्थानों पर नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा कर मुल्क में अमन-चैन कायम रखने की मन्नत मांगी। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि जुमे की नमाज को सकुशल शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर रही। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में सभी प्रमुख मुस्जिदों के आस-पास पर्याप्त पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगायी गई थी। पुलिस की खुफिया तंत्र के साथ ही सादे वर्दी में महिला व पुरुष पुलिस कर्मी भी जगह- जगह पर तैनात रहे। सोनभद्र नगर में वे खुद पुलिस फोर्स के साथ वक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर सदर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राय, कस्बा चौकी प्रभारी कमलनयन दूबे, महिला थाना अध्यक्ष सविता सरोज व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसी तरह जनपद के अन्य इलाकों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज अदा किया।