Chandauli News: अज्ञात वाहन की टक्कर से जंगल में सड़क किनारे गड्ढे में घंटो में पड़ा रहा बाइक सवार, ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़टुटवा गांव के समीप मोड़ पर चकिया नौगढ़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वृद्ध की वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़गवां निवासी अख्तर अली नौगढ़ स्थित अपने रिश्तेदारी में आए हुए थे। बुधवार को वह अपने घर बाइक से वापस लौट रहे थे। इस बीच नौगढ़ चकिया मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना स्थल सुनसान इलाका होने के कारन बाइक सवार काफी देर तक गड्ढे में पड़े रहे। इस दौरान राहगीरों ने घायल को गड्ढे में पड़ा देखा तो पुलिस को मामले की सुचना दी। मौके पर पहुंची नौगढ़ पुलिस ने घायल अख्तर अली को 108 एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक के दौरान हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम अख्तर अली की मौत गई। पुलिस से घटना की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम पहुंच गया।