Sonbhadra News: शार्ट शर्किट की वजह से ट्रेलर ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रेलर पुरी तरह जलकर खाक.
Story By: उमेश कुमार सिंह, बभनी।
सोनभद्र।
रेनुकूट-अम्बिकापुर मार्ग पर सुबह करीब 09 बजे अचानक चलती ट्रेलर में आग लग गई। आग लगते ही चालक गाड़ी खड़ी कर अपनी जान बचाई। बीच सड़क में आग लग जाने से दोनों तरफ आने जाने वाले वाहनों की लम्बी कतार लग गई और एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। रेनूकूट की तरफ से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे ट्रेलर में संवरा गांव में पुल के समीप अचानक आग लग गई।
आग लगते ही चालक गाड़ी में लगे सिलेंडर से पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई। बढ़ती आग को देखकर चालक गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। चालक साबिर खान निवासी बभनी ने बताया कि विंध्यनगर प्लांट से गाड़ी खाली करके रायगढ़ छत्तीसगढ़ जा रहा था। संवरा पुल के पास शार्ट सर्किट से ट्रेलर में आग लग गई और स्वीच आफ हो गया।
साबिर ने बताया कि गाड़ी में लगे सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से बढ़ने लगी और कूदकर जान बचाया। देखते ही देखते ट्रेलर धू धू कर जलने लगा और गाड़ियों के टायर फटने लगे। गाड़ी में लगी आग को देखकर आस पास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। बभनी पुलिस को ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, उप निरीक्षक शशिकांत सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन समय से नहीं पहुंच सका। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में पंम्पिगसेट चलाकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। आग बुझाने के बाद आवागमन चालू हो सका।