Chandauli News: स्कूली वैन की टक्कर से छात्रा की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा.
Story By:पूर्वांचल भास्कर डेस्क
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ में बुधवार की दोपहर में एक स्कूली वैन के धक्के से 6 वर्षीय रिया यादव उर्फ सृष्टि बुरी तरह से घायल हो गई। आनन-फानन में इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय उसकी मौत हो गई। । स्कूली वाहन चालक वैन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में जुट गई। घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया।
जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव निवासी कमलेश यादव की पुत्री रिया उर्फ सृष्टि गुरेरा स्थित एक निजी विद्यालय में यूकेजी कक्षा की छात्रा थी। बुधवार की दोपहर में 2 बजे सड़क मार्ग से अपने घर जा रही थी। । विपरीत दिशा से तेज स्पीड में लापरवाही पूर्वक आ रही मां कामाख्या स्कूल की वैन ने छोटी बच्ची को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद वैन चला रहे रामअवध चौबे वैन छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों और परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के बाद बुरी तरह से घायल बच्ची को लेकर वाराणसी भागे।
लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाई में जुट गई है। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। चालक फरार है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। वहीं मृतक छात्रा के पिता कमलेश, माता साधना देवी, भाई प्रियांशु, दादा नरसिंह, दादी प्रभावती देवी, बड़े पापा राजीव, अंजनी देवी, सूर्यांश, हिमांशु आदि परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा ।