Chandauli News: पुलिस को चुनौती देते हुए चोरो ने पंचायत भवन को बनाया निशाना, हजारों के सामान को किया पार.
Story By: अजीत जायसवाल, बबूरी।
चंदौली। बबूरी थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक से दहशत का माहौल है। बबूरी थाना क्षेत्र के चंदाईत गांव में पंचायत भवन का ताला तोड़कर दो बैटरी, इनवर्टर, टीवी, कैमरा, अलमारी, कुर्सी चोरी करने में सफल रहे चोर। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। जानकारी के अनुसार, बुधवार को चदाईत ग्राम प्रधान पंचायत भवन पर पहुंचे तो देखा पंचायत भवन का ताला टूटा था। दो बैटरी, इनवर्टर, अलमारी, कैमरा, टीवी गायब था, जिसकी सूचना 112 को दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 तहरीर के आधार पर जांच में जुटी।
बबूरी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व भी मवैया प्राथमिक विद्यालय में बैटरी का ताला तोड़कर चोर फरार हो गए थे, लेकिन बबुरी पुलिस चोरों को पकड़ने में कहीं दूर-दूर तक कोई सुराग का पता नहीं चला। कहीं पंचायत भवन तो कहीं प्राथमिक विद्यालय में हो रही चोरी से आए दिन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस की लचर कार्यशैली से लोगो में नाराजगी बढ़ती जा रही है।