उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़वायरल न्यूज़
Chandauli News: कुएं में बालक के गिरने की चर्चा पर लगा रोक.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर 52 बीघवा कुएं में बालक के गिरने की आशंकाओं के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान की ओर से पंप लगाकर कुएं का पानी निकलवाया गया। कुएं में किसी के गिरने की पुष्टि नहीं हुई है। गुरुवार की सुबह कुछ महिलाएं कुएं पर गईं। तभी उन्होंने देखा कि एक बच्चे की चप्पल वहां पड़ी है। इस पर महिला को बालक के कुएं में गिरने का शक हुआ। जो धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। लोगों ने कुएं में झांककर देखा, तब कुएं में कुछ पता नहीं सका। मामले की जानकारी होने के बाद ग्राम प्रधान पंपिंग सेट लगाकर पानी निकलवाने लगे, लेकिन कुएं में बालक के गिरने की पुष्टि नहीं हो सकी।