Chandauli Video: एक बार फिर रेलकर्मियों की सतर्कता से टला रेल हादसा, टूटी स्प्रिंग पर दौड़ती हुई डीडीयू जंक्शन पहुंची अप कालका मेल.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। यहां डीडीयू रेलवे के रोलिंग स्टाफ की सतर्कता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। हावड़ा से कालका जा रही 12311 अप नेताजी एक्सप्रेस के एसी कोच का स्प्रिंग टूट गया। टूटी हुई स्प्रिंग पर दौड़ती ट्रेन डीडीयू जंक्शन पर पहुंची।
इस दौरान कोच के निरीक्षण के समय रोलिंग स्टाफ की नजर टूटी हुई स्प्रिंग पर पड़ी । जिसके बाद उन्होंने तत्काल रेल अधिकारियों को मामले की सूचना दी। करीब ढाई घंटे तक स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही। इस दौरान दूसरी बोगी लगाकर यात्रियों को बोगी में सवार कराया गया और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

जानकारी के अनुसार, हावड़ा से कालका जा रही 12311 अप नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को सुबह 9:15 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 पर पहुंची। इस दौरान ट्रेन के प्लेटफार्म पहुंचने पर प्लेटफार्म के पहियों की जांच रोलिंग स्टाफ द्वारा की जा रही थी। तभी उनकी नजर ट्रेन के B1 कोच के टूटे स्प्रिंग पर पड़ी। टूटी हुई स्प्रिंग की जानकारी मिलते ही रेल कर्मचारियों, अधिकारियों समेत ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों में भी हड़काम मच गया। ट्रेन को फिलहाल आगे बढ़ने से रोक दिया गया।

मामले की जानकारी होते ही रेल अधिकारी प्लेटफार्म संख्या 7 पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर आरपीएफ और जीआरपी जवानों द्वारा B1 एसी कोच को खाली कराया गया। सभी यात्रियों को प्लेटफार्म पर उतारा गया। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर टूटी स्प्रिंग वाली कोच को ट्रेन से अलग किया गया और दूसरी एसी कोच लगाया गया।

यात्रियों को दोबारा लगाए गए कोच में सवार कराया गया। इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन लगभग ढाई घंटे तक डीडीयू जंक्शन पर खड़ी रही। यात्रियों के अनुसार अगर समय रहते टूटी स्प्रिंग को नहीं देखा गया होता, तो ट्रेन के आगे जाने पर बड़ी घटना हो सकती थी। आपको बता दें बीते दिनों इसी ट्रेन में स्प्रिंग टूटने की दूसरी घटना सामने आई थी।