उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़बलियाराज्यराष्ट्रीयलखनऊवायरल न्यूज़वाराणसी
Varanasi Video: चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला का पैर फिसला, देवदूत बने पीएसी के जवानो ने बचा ली महिला की जान.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
वाराणसी। रविवार की सुबह 6 बजे वाराणसी कैंट जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर वाराणसी-लखनऊ शटल पर चढ़ते समय एक महिला का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गई।
यह देख रहे ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। घटना देखकर पीएसी जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को पकड़कर वापस प्लेटफार्म पर खींच लिया ।
जिससे महिला की जान बच गई। फिलहाल ड्यूटी पर तैनात दोनों पीएसी के जवानों की सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने प्रशंसा की है।