Chandauli News: लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने आदेश का जाने पर अधीक्षण अभियंता को लगाई फटकार, दिया निर्देश.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने विभागीय अधिकारियों को ई-टेंडर में आदेश का पालन न किए जाने पर पत्र जारी कर अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया है। अपने जारी पत्र में उन्होंने कहा है कि विभाग द्वारा निर्माण कार्य कराया जाने के लिए निर्देश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट आदेश दिया है कि विभाग द्वारा निर्माण कार्य के लिए शत प्रतिशत निविदाएं ई-टेंडर के माध्यम से ही प्राप्त की जाएंगी। किसी भी वृत्त खंड से ऑफलाइन टेंडर किसी भी हाल में मान्य नहीं है। यदि इसका अनुपालन नहीं किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारी ऑफलाइन टेंडर मांगते हैं, तो उसे निरस्त समझा जाएगा। और भविष्य में कोई भी निविदा ई-टेंडर ऑनलाइन ही मान्य होगी। जिसका उन्होंने कड़ाई से अनुपालन किए जाने का निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिया है। मुख्य अभियंता द्वारा पत्र जारी किए जाने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।