
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सढान गांव में मंगलवार की देर रात को जहरीले जंतु के दंश से 35 वर्षीय धानी देवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। सढान गांव की रहने वाली विधवा धानी देवी मंगलवार की रात में भोजन कर बिस्तर पर सोई थी। देर रात को जहरीले जंतु ने काट लिया। वह चिल्लाने लगी। परिजन उसे लेकर सकलडीहा स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिर भी परिजन उसे चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इनके पति गुलाब राम की मौत 8 वर्ष पहले ही हो चुकी थी। इनके एक पुत्र रमाशंकर है। मां की मौत से पुत्र का रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार ने बताया कि परिजन सांप के काटने से मौत की बात कह रहे हैं। शव को जिला अस्पताल पर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।