Chandauli News: अराजक तत्वों ने जलाई होलिका, कड़ी चेतावनी के साथ आरोपियों को पुलिस ने दूसरी होलिका स्थापित करने का दिया निर्देश.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के विशेषरपुर गांव में शरारती तत्वों ने होलिका दहन से पहले ही होलिका को जला दिया। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का कारण बनी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना 112 पर कॉल करके दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। घटना के बाद नौगढ़ पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नौगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में अन्य जगह स्थापित होलिका की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस संबंध में नौगढ़ थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हाई स्कूल के छात्रों ने होलिका में आग लगाई थी। पूछताछ के बाद चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया। दंड के रूप में युवकों को ग्रामीणों के साथ मिलकर उसी स्थान पर दूसरी होलिका स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।