Chandauli News: अवैध रूप से संचालित अस्पताल को किया गया सील, मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई थी फर्जी अस्पताल की शिकायत.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। बरवाडीह में अवैध रूप से संचालित राकेश पाल के अस्पताल को बुधवार को एसडीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। नोटिस देकर एक सप्ताह में पंजीकरण का पेपर मांगा गया है। पेपर उपलब्ध न कराने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मुख्यमंत्री पोर्टल और नौगढ़ एसडीएम कुंदन राज कपूर से फर्जी तरीके से हॉस्पिटल को संचालित करने शिकायत की गई थी। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के एआरओ रविप्रकाश मिश्रा को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीम के निर्देश पर एआरओ जय प्रकाश को मामले की जांच करने बुधवार को सदल बल के साथ पहुंचे और अस्पताल जाकर छानबीन की और संचालक से रजिस्ट्रेशन पेपर मांगा। जो उपलब्ध नहीं कराया जा सका।

इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सीज कर दिया। टीम ने हॉस्पिटल के सभी सामानों को सील करते हुए हॉस्पिटल के सभी कमरों में ताले लगाकर उसे सील कर दिया। सीएचसी नौगढ़ अधीक्षक अवधेश पटेल ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सील कर नोटिस दिया गया है। एक सप्ताह में पंजीकरण पेपर उपलब्ध न कराने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। और अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों की शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर रोजाना स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम को भेजकर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।