Sonbhadra News: परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन स्कूली छात्र हुए घटना के शिकार, घायल तीनों छात्र रेफर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित आदित्य बिरला इंटर कॉलेज के समीप ट्रक वाहन से बाइक सवार की भीड़त हो गईं। घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल निजी साधन से इलाज़ के लिए सीएचसी चोपन भेजा गया। वही चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया घटना की सूचना पर तत्काल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। अस्पताल में प्राथमिक इलाज़ के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज़ के लिए सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

बाइक सवार तीनों स्कूली छात्र बताये जा रहे हैं जो फिजिक्स का एग्जाम देने के लिए घर से आदित्य बिरला इंटर कॉलेज पटवध के लिए निकले थे। हादसे की सूचना के बाद परिजन सहम गए और परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे आजाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रविकांत ने घायलों को अपने वाहन से ही चोपन अस्पताल पहुंचाया। वहीं अस्पताल में घायलों का इलाज करने वाले डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीन छात्र एग्जाम देने के लिए जा रहे थे।

लेकिन बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो गए। तीन घायलों को अस्पताल लाया गया था। घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज़ के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में एक की हालत सामान्य तो दो छात्रों की हालत गंभीर हैं। अध्यापक यज्ञ नारायण ने जानकारी दी कि घायल बच्चें गुरुद्वारा इंटर कॉलेज के छात्र हैं। जो आज फिजिक्स का पेपर देने आदित्य बिरला इंटर कॉलेज पटवध के लिए बाइक से निकले थे। बिरला कॉलेज पहुंचने से पहले ही बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो गए।