उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़बिहारवायरल न्यूज़
Chandauli News: धोखेबाजी से युवक ने रेल यात्री के एटीएम से निकाले 21 हजार रुपए.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। बिहार के पटना निवासी सुनील कुमार ने एटीएम से पैसा निकालते समय धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए बताया कि वह डीडीयू रेलवे परिसर क्षेत्र में स्थित एटीएम से पैसा निकालने और बैलेंस चेक करने पहुंचे थे। एटीएम के अंदर बगल में एक युवक उन्हें पैसा निकालते हुए देख रहा था और उसने उनका एटीएम कार्ड लेकर कहा कि वह पैसा निकाल देता है और धोखे से अपना एटीएम कार्ड उन्हें दे दिया। युवक ने उनके अकाउंट से कुल 21 हजार रुपए निकाल लिए। धोखाधड़ी का शिकार हुआ रेल यात्री बदहवास और परेशान था।