Chandauli News: रेलवे भर्ती बोर्ड से होगी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं, सीबीआई के खुलासे के बाद लिया गया निर्णय, आरोपी अधिकारी निलंबित.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेल मंडल में पदोन्नति के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने बुधवार की देर शाम बड़ा निर्णय लिया है। अब पदोन्नति की सभी परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर नहीं होंगी। परीक्षाओं का आयोजन आरआरबी खुद करेगा। रेलवे बोर्ड में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी द्वारा केंद्रीयकृत परीक्षा सीबीटी के माध्यम से की जाएंगी। सभी क्षेत्रीय रेलवे परीक्षा के लिए एक कैलेंडर बनाया जाएगा।

परीक्षाएं कैलेंडर के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी। हाल के वर्षों में आरआरबी की ओर से आयोजित पारदर्शी, निष्पक्ष और अत्यधिक प्रशंसनीय परीक्षाओं के लंबे अनुभव के बाद यह निर्णय लिया गया है। बिना किसी शिकायत के पूरी पारदर्शिता के साथ आरआरबी परीक्षाएं आयोजित करेगी। आरआरबी के माध्यम से सात करोड़ से अधिक उम्मीदवारों की परीक्षा बिना किसी पेपर लीक, प्रतिरूपण, रिमोट लॉग-इन और जासूसी उपकरणों के उपयोग कंप्यूटर आधारित परीक्षणों के माध्यम से ली गई है।

वहीं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की नियमावली के अनुसार यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी के ऊपर पुलिस या अन्य जांच एजेंसियां रिपोर्ट में दर्ज करती हैं, तो कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की नियमावली के तहत उसे निलंबित माना जाएगा। इसी क्रम में सीबीआई द्वारा जो 26 अधिकारी व कर्मचारी गिरफ्तार किए गए हैं, विभाग उन्हें निलंबित मान रहा है। भ्रष्टाचार को लेकर इतनी बड़ी कार्रवाई में कोई भी रेल अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हो रहा है।