Chandauli News: प्रोफेसर के निलंबन और गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा पीजी कॉलेज के एक प्रोफेसर पर महाविद्यालय की एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है, जिसे लेकर सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। इसके बाद भी आरोपी प्रोफेसर का निलंबन और गिरफ्तारी नहीं होने पर छात्रों में भारी आक्रोश है। गुरुवार को पीड़ित छात्रा के समर्थन में महाविद्यालय के समीप दुर्गा मंदिर के पास दर्जनों छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्रों ने चेताया कि यदि शीघ्र विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो छात्र सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।

सकलडीहा पीजी कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने बीते 25 फरवरी को सकलडीहा पीजी कॉलेज के एक प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। जिसके लिए छात्र नेताओं ने प्राचार्य से मिलकर घटना से अवगत कराया। इसके बाद सकलडीहा कोतवाली पहुंचकर प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। दस दिन बाद भी प्रोफेसर के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से निलंबन की कार्रवाई नहीं होने और पुलिस की ओर से गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर छात्रों में आक्रोश है।

जबकि पूर्व में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना पुलिस और न्यायिक अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। आक्रोशित छात्र नेताओं ने पीड़ित छात्रा के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्र नेता राहुल राजभर ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर छात्र पैदल मार्च, शुद्धि बुद्धि यज्ञ और पुतला दहन करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर धरना प्रदर्शन करने वालों में अरबिंद राजभर, ऋषिपाल, आकाश यादव, विकास राजभर, अजय राजभर, अरुण, अभिषेक, संतोष राजभर, पवन कुमार आदि छात्र नेता मौजूद रहे।