Sonbhadra News: जय माँ काली समिति द्वारा विशाल भंडारे का किया गया आयोजन, हज़ारों की संख्या में श्रद्धांलों ने किया प्रसाद ग्रहण.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन नगर स्थित मां काली मंदिर पर रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह से प्रारंभ होकर भण्डारा 3 बजे तक निर्धारित कार्यक्रम तक चलता रहा। भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

राम नवमी में काली मंदिर कमेटी द्वारा पूरे नवरात्रि भर पूजा पाठ का आयोजन किया गया और राम नवमी के दिन रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। काली मंदिर में प्रातः श्रृंगार करने के पश्चात आरती व पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया तत्पश्चात विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर भण्डारे में नगर सहित आसपास के भक्तों ने आकर पूजा अर्चना की तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भंडारे में आये लोगों को पहले माथे पर चंदन का टीका लगाकर स्वागत करते नज़र आये फिर बिछि दरी पर आग्रहपूर्वक बैठाया तथा उन्हें प्रसाद वितरित किया। 3 बजे तक भंडारे में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचते रहे। इस दौरान मंदिर प्रांगण में पूरी नवरात्रि सेवा करने वाले कमेटी के सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।

वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सिटी चारु द्विवेदी भी भंडारे कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान उनके साथ कस्बा इंचार्ज उमाशंकर यादव भी मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष दिनेश पांडेय, समिति के कोषाध्यक्ष संजय जैन और समिति के महामंत्री अभिषेक दुबे सहित काली मंदिर सेवा समिति के सदस्यगण व गणमान्य सेवा सहयोगी उपस्थित रहे।