उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Sonbhadra News: रामनवमी के जलूस में झूलसने से बाल-बाल बचा युवक, करतब दिखाते समय कुर्ते में लगी आग.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विंढमगंज बाजार में राम नवमी के अवसर पर निकाले गए भव्य जुलूस में एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया। दरअसल जुलूस के दौरान आग से करतब दिखा रहे एक युवक का कुर्ता अचानक आग की लपटों में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जुलूस में कई युवक आग से करतब दिखा रहे थे। जुलुस में शामिल एक युवक भी मशाल के साथ करतब दिखा रहा था।

इसी दौरान उसके कुर्ते में अचानक आग लग गईं। हालांकि मौके पर मौजूद राम भक्त हर्षित चंद्रवंशी, प्रभात कुमार और अन्य लोगों ने तत्काल युवक की सहायता के लिए उसके पास गए और उन्होंने युवक का जलता हुआ कुर्ता फाड़कर उसकी जान बचाई। लोगों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।