Chandauli News: पुलिस वाले भी हो गए हैरान, जब वाइट सीमेंट के बोरियो के बीच मिली करोडो की अंग्रेजी शराब.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने नेशनल हाईवे 19 पर एक ट्रक पकड़ा। ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। ट्रक में रखे व्हाइट सीमेंट की बोरियों के नीचे छुपा कर भारी मात्रा में शराब रखी गई थी। ट्रक से एक शराब तस्कर को पकड़ा गया है। शराब तस्कर शराब की खेप पंजाब से बिहार ले जा रहा था। एएसपी की मानें तो बरामद शराब की कीमत एक करोड़ बारह लाख है।

जानकारी के अनुसार अलीनगर और एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप पंजाब से बिहार ले जाए जा रही है। इस क्रम में अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली गांव के पास नेशनल हाईवे 19 पर पुलिस और एसओजी की टीम वाहनों की चेकिंग में जुट गई। इस दौरान पंजाब नंबर का ट्रक आता दिखाई दिया।

ट्रक को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस वाले भी हैरत में पड़ गए। ट्रक के अंदर सैकड़ों बोरी रखी व्हाइट सीमेंट के बीच में छुपा कर 720 पेटी अंग्रेजी शराब रखी गई थी। शराब की यह बड़ी खेप पंजाब से बिहार लेकर ट्रक चालक जा रहा था। ट्रक को कब्जे में लेते हुए पुलिस टीम ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी अंग्रेजी शराब पंजाब से बिहार ले जा रहा था। जहां इसको तीन गुने से चार गुने दाम पर बेचना था। तस्कर पंजाब-हरियाणा से सस्ती शराब खरीद कर बिहार में महंगे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं।

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर आईपीएस ने बताया कि एसओजी और अलीनगर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा है, जिसमें से 720 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 12 लाख है।

ट्रक से चालक को पकड़ा गया है। पुलिस इस मामले में ट्रक मालिक सहित अन्य शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और सभी शराब तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।