Sonbhadra News: अदब और अकीदत के साथ निकला मोहर्रम का ताजिया, हुसैन की सदाओं से गूंजा कस्बा, सैकड़ों अकीदतमंद हुए शामिल.

Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवाटन, खेमपुर, कोलडिहवा, कोन पुरानी मार्केट, बरवाखाड़, राजी (झारखंड) जामा मस्जिद से मोहर्रम के पर्व पर ताजिया के साथ लाठी डंडे के द्वारा कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्लोबल हॉस्पिटल के द्वारा अपने हॉस्पिटल के ठीक सामने शरबत, पानी भी वितरण किया जा रहा था। मोहर्रम के पर्व पर कमेटी के सदर के अगुवाई में इलाके में रखे गए ताजिया ध्वनि विस्तारक यंत्र पर मातमी धुन के साथ या अली या हुसैन के नारों के साथ जुलूस आगे बढ़ा।

इस दौरान जगह-जगह युवाओं की टोली लाठी, डंडे के द्वारा एक से बढ़कर एक कलाओं का प्रदर्शन कर रहे थे। पूरे मोहर्रम की अगवाई के दौरान देवाटन के सदर सफीक अन्सारी, ईलाकाई सदर अब्दुल राजीक, वसीउलहसन, वर्तमान प्रधान सर्फराज अली, हातीम अली, मु.एजाज, मु़. समीम, पूर्व प्रधान मु. ईदू सहित दर्जनों लोग स्थानीय प्रशासन के मौजूदगी में जुलूस को पूरे दिशा निर्देशों के अनुसार संपन्न कराने में लगे हुए थे।