Chandauli News: सीकरी गांव में लगा जन चौपाल, ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का दिलाया गया लाभ.

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिकरी में मंगलवार को पंचायत भवन पर आयोजित जन चौपाल में आयुष्मान भारत योजना के तहत राशन कार्ड, सफेद राशन कार्ड एवं 70 वर्ष से अधिक के सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जन चौपाल में बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के आरोग्य मित्र उमाशंकर मिश्र, हरिओम अस्पताल के आयुष्मान मित्र निशांत पांडेय के द्वारा लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया।

साथ ही निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु मरीजों की जांच कर 10 लोगों को चिन्हित किया गया। इस कैंप के दौरान समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग द्वारा सहभागिता की गई। जहां 80 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जन चौपाल में समाज कल्याण विभाग सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण द्वारा ग्रामवासियों को वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान योजना सहित 29 लाभार्थियों का वृद्धा पेंशन में रजिस्ट्रेशन किया गया।

ग्रामवासियों को अपने बैंक खातों को (N.P.C.I) कराने के लिए भी बोला गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई.के. राय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेम प्रकाश उपाध्याय, डी.पी.सी. आयुष्मान भारत डॉ. मनीष पटेल, सी.एच.ओ. नेहा पांडेय, डी.जी.एम. आयुष्मान भारत डॉ. अभिनव श्रीवास्तव, जगदीश कुमार यादव, सुलेखा मौर्य, सीकरी ग्राम प्रधान डिंपल सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।