Chandauli News: जमीनी विवाद में मारपीट की घटना में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गांव में पसरा सन्नाटा मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल.
Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के चूरमूली गांव में रविवार की सुबह हुई मारपीट की घटना के बाद गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को लेकर गांव में घटना की भयावह स्थिति के बारे में चर्चा है । गांव वालों का कहना है कि घटना के बाद से ही गांव में डर और तनाव का माहौल है।
वीडियो में दिखाई दे रही हिंसा से गांव वाले स्तब्ध हैं । घटना में गंभीर रूप से घायल रामविलास द्वारा बबुरी थाने पर दी गई तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना में शामिल गिरजा साहनी, सुधार साहनी, भोला साहनी, रामकृत साहनी और रमाशंकर साहनी को नामजद किया गया है।
घायल रामविलास और पूनम का इलाज के जिला अस्पताल चंदौली में चल रहा है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वह घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए है ।
बबुरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि रामविलास साहनी से मिले तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है । मारपीट करने वाले पांच लोग नामजद हैं । सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है । दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।