Chandauli News: जीआरपी आरपीएफ की टीम ने 11 तस्करो को पकड़ा, 48 हजार की शराब बरामद, लगातार दूसरे दिन बड़े पैमाने पर पकडे गए तस्कर.
Story By: संदीप कुमार, डीडीयू नगर।
चंदौली। पीडीडीयू स्टेशन पर लगातार दूसरे दिन शराब तस्कर पकड़े गए। अलग अलग समय पर 11 तस्करों से 48 हजार की शराब बरामद किया गया। सोमवार से अब तक महिला सहित 18 तस्करों से एक लाख से अधिक की शराब बरामद हो चुकी है।
शराब तस्करों ने बिहार शराब पहुंचाने के लिए ट्रेन को सुरक्षित रास्ता मान लिया है। वहीं जीआरपी और आरपीएफ शराब तस्करो के धार पकड़ में जुटी है। मंगलवार की सुबह सबसे पहले पीडीडीयू रेलवे स्टेशन से जमुनीपुर बाढ़ पटना निवासी मोनू कुमार के पास से 54 सौ रुपए मूल्य की शराब बरामद की।
इसके कुछ देर बाद दो व्यक्ति भरत सिंह निवासी सासाराम और धर्मेंद्र कुमार निवासी पटना को दस हजार रुपए के शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके पहले राजू यादव निवासी खंडरीवा बक्सर को 58 सौ रुपए की शराब के साथ। जबकि राहुल यादव और गोलू यादव निवासी पटना को दस हजार रुपए के शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इसके बाद रोहित यादव को 11 हजार 800 रुपए मूल्य के शराब के साथ और वैशाली निवासी नीरज कुमार को 58 सौ रुपए की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सबंध में जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन से तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।