Chandauli News: पुलिस ने बसपा नेता की गाड़ी को किया सीज, बसपा नेता के लड़के का कार से स्टंट करने का वीडियो हुआ था वायरल.
Story By: संदीप कुमार, डीडीयू नगर।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ईस्टर्न बाजार निवासी मुहम्मद कैफ का स्कॉर्पियो गाड़ी से स्टंट करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें लोगों की जान भी जा सकता था। मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए १७ हजार लगाते हुए गाड़ी को सीज कर दिया। मुहम्मद कैफ बसपा नेता और 2022 में मुग़लसराय सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके इरशाद अहमद का बेटा है। आज के युवक अपना और लोगों के जान की परवाह किए बगैर गाड़ी से स्टंट करना शौक बन गया है । कई बार इस शौक के चलते जेल भी जाना पड़ता है। बावजूद नई पीढ़ी के लोगों शौक कम नहीं हो रहा है।
मोहम्मद कैफ का कार से स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। स्टंट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक के खिलाफ कार्रवाई कर दी । मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि यूपी 67 एसी 5051 गाडी से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। कार मालिक पर 17 हजार का जुर्माना लगाया गया है और को सीज कर युवक को जेल भेज दिया गया है।