उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़वायरल न्यूज़
Chandauli News: जहरीले सांप के काटने से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के टड़ियां गांव में शनिवार की रात सर्प दंश से एक बालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार टडिया गांव निवासी राजकुमार यादव का बेटा अंकुश 14 वर्ष अंकुश अपने कमरे में टीवी देख रहा था। उसी समय एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। अचानक सांप के काटने से अंकुश दर्द से चीख पड़ा।

जिसे सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। बेहोश हो चुके अंकुश को तत्काल परिवार के लोग बबुरी के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में मझला था। मौत के बाद माता लालसा तथा भाई अनुज व टीकू का रो रो बुरा हाल हो गया ।