Chandauli News: पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शांति पूण तरीके से सम्पन्न हुआ त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव.
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। मंगलवार को बरहनी ब्लाक के ककरहीं और तेजोपुर गांव में शान्तिपूर्ण ढंग से उप चुनाव सम्पन्न हुआ। मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद की गयी थी। तेजोपुर और ककरही गांव में 3-3 बुथ बनाए गए थे। तेजोपुर में 1586 वोट में 1134 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि ककरही गांव में 1503 वोट में 1259 वोट पड़े । तेजोपूर में शांति भंग करने वाले कुछ अराजक तत्वों को पुलिस मतदान केंद्र से दूर खदेड़ दिया।
पोलिंग बूथ पर पीएससी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान और महिला कांस्टेबल तैनात की गयी थी। वही सैयदराज थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ लगातार मतदान केन्द्रो का भर्मण करते रहे। जिस कारण कहीं से भी किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मंगलवार को सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ इकट्ठी होनी शूरू हो गई। मतदाताओं के उत्साह के कारन ककरही गांव में 83.76 और तेजोपुर गांव में 71.5 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक केंद्रों पर हलचल बना रहा। पुलिस चुनाव को शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में जी जान से जुटी रही।
तेजोपुर ग्राम प्रधान रामप्रकाश सिंह और ककरही ग्राम प्रधान उर्मिला यादव का बिमारी के कारण मौत हो गई थी। जिससे ग्राम प्रधान का पद खली हो गया। उपचुनाव में तेजोपुर से पूर्व प्रधान की पत्नी बिंदु देवी और लाल साहब के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। जबकि ककरही में मनीष यादव और उर्मिला देवी के बीच टक्कर रहा। सैयदराजा थानध्यक्ष मुकेश तिवारी ने बताया की उपचुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। पोलिंग बूथ पर पुलिस के साथ साथ पीएससी बल मुस्तैदी से तैनात रही। कहीं से कोई अप्रिय सूचना नही मिली।