उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़

Chandauli News: ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, मुख्य मार्ग किया चक्का जाम,एसडीओ से हुई नोंकझोंंक.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।

चंदौली। चकिया विकासखंड के दूबेपुर गांव के लोगों ने बिजली की समस्या से परेशान होकर गुरुवार को चकिया अहरौरा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित लोगो ने बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाए। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के एसडीओ को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी पिछले 4 महीने से ग्रामवासी बिजली की किल्लत से परेशान हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा अब तक ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा सका है। जिसके कारण भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा घरों में महिलाएं एवं बच्चे बिलबिलाए हुए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 2 किलोवाट के 150 से अधिक कनेक्शन धारी है। बावजूद पिछले 4 वर्षों से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर काम चलाया जा रहा है। लोड अधिक रहने के कारण ट्रांसफार्मर अक्सर जल जाया कर रहा है। जिससे इस भीषण गर्मी और उमस के दिनों में ग्राम वासियों को दो-चार होना पड़ रहा हैं। बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी मस्त पड़े हुए हैं।

सूचना मिलते ही चकिया कोतवाल अतुल कुुमार प्रजापति पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों को समझा बूझाया। उसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ भी मौके पर पहुंच गए। बिजली विभाग से नाराज ग्रामीणों की काफी देर तक नोक झोंक हुई। अंत में एसडीओ ने गांव में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाए जाने का भरोसा दिलाया। उसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया। चक्का जाम समाप्त होने के बाद प्रशासन तथा आने जाने वाले लोगों ने राहत का सांस लिया।

प्रदर्शन तथा चक्का जाम करने वालों में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास खरवार, विनय कुमार राय, प्रवीण द्विवेदी, अमरेश चंद्र पांडेय, संतोष यादव, लक्ष्मीना देवी, राज जायसवाल, दुर्गा देवी, शीला, मुन्नी देवी, लीलावती, निर्मला, चंदा, गीता प्रशांत कुमार जायसवाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!