Chandauli News: एएनएम के गले से महिला चेन स्नेचर गैंग ने उड़ाया सोने का चेन, ग्रामीण के सहयोग से पुलिस ने पांच महिलाओ को पकड़ा.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। नवरात्र पर्व पर मंदिरों में दर्शन पूजन करने वाली महिलाओं का भीड़ शुरू होते ही चैन स्नेचर करने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय हो जाता है। आये दिन मंदिरों व भीड़ भाड़ वाली जगह पर चैन स्नैकिंग का मामला प्रकाश में आने लगता है। इसी क्रम में पड़ाव बहादुरपुर मार्ग पर मढिया गांव के समीप टोटो में बैठी महिला के साथ चैन स्नेचिंग का मामला सामने आया। जनपद वाराणसी के पाण्डेयपुर निवासी निशा देवी पत्नी पशुराम बहादुरपुर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एनम के पद पर कार्यरत है। शनिवार की सुबह घर से ऑटो में बैठकर पड़ाव आयी। उसके बाद बहादुरपुर गांव स्वस्थ केंद्र पर जाने के लिए टोटो में बैठी। उसी दौरान पांच महिलाएं एक बच्ची के साथ टोटो में चढ़ गई और टोटो में पहले से बैठी निशा देवी को बीच मे करते हुए चारो तरफ बैठ गयी। कुछ दूर चलने के उपरांत टोटो में बैठी छोटी लड़की व एक महिला निशा देवी का पैर दबाने लगी उसी दौरान बगल में बैठी महिला ने निशा देवी के गले में पहनी सोने का चैन काट लिया। गले से सोने की चेन गायब होने का एहसास होते ही मढिया गांव के समीप टोटो वाहन चालक से गाड़ी रुकवा महिला शोर मचाने लगी। कई वर्षो पूर्व निशा देवी के साथ हुकुलगंज में चैन स्नेचिंग की घटना घट चुकी थी। शोर सुन के आसपास मौजूद लोगों और दुकानदारों की भीड़ लग गई। पूछताछ के दौरान काफी खोजबीन के बाद महिला का चैन टोटो वाहन में मिल गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चैन स्नेचिंग गिरोह की पांचो महिलाओं व छोटी बच्ची को पकड़ कर जलीलपुर पुलिस चौकी पर ले आई। पीड़िता के लिखित तहरीर के आधार पर पूछताछ कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।