Sonbhadra News: दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले योगी के मंत्री दी सांत्वना, अधिकारियों को दो टूक 24 घण्टें में करे खुलासा.

Story By: अनुज जायसवाल, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज में दंपति हत्याकांड मामले में शनिवार को पीड़ित परिवार के घर यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल मिलने पहुंचे। मंत्री आशीष पटेल ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बांधते हुए घटना पर सांत्वना दी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास लगाने से भी पीछे नहीं दिखे । आशीष पटेल ने कहा कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आखिरकार हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से कैसे दूर है।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए और कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा नहीं किया जाता तो ऊपर बात करेंगे। इस दौरान हत्याकांड की बाबत मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आशीष पटेल ने कहा कि दम्पति की जो निर्ममता से हत्या की गई है वो बहुत दुःखद घटना है। इसके लिए उनके पास वो शब्द ही नहीं है। जिससे पीड़ित परिवार से सवेदना वक़्त कर सकूं। मुख्यमंत्री जी की ओर से पूरे परिवार को अपनी गहरी सवेदना व्यक्त कर रहा हूं।

आशीष पटेल ने इस दौरान आश्वस्त किया कि 24 घंटे के अंदर प्रकरण का खुलासा होगा जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी दोषियों के खिलाफ ऐसी शख़्त कार्रवाई होगी की वो दोबारा अपराध करना भूल जाएंगे। सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त है जो थोड़ी बहुत कमियां है उसे दूर कर लिया जाएगा। इस दौरान मंत्री आशीष पटेल ने यह जरूर माना कि हत्या के खुलासे में देर जरूर हुई है लेकिन उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
जाने क्या है पूरा मामला-

राबर्ट्सगंज कोतवाली से धर्मशाला मोड़ के पास 10 अगस्त की सुबह व्यवसायी धर्मेंद्र पटेल व उनकी पत्नी की उन्हीं के आवास पर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पूरे नगर व पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था। इस जघन्य हत्याकांड के बाद से पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही खुलाशा की बात कही है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। वही खुलासा नहीं होने से पीडित परिवार निराशा है।