Sonbhadra News: आदिवासियों के उत्थान और सांस्कृतिक विकास के लिए सरकार कर रही काम- रवि किशन.
Story By: उमेश कुमार सिंह, नगवां।
सोनभद्र।
नगवां ब्लॉक के चिचलिक गांव में आयोजित पांच दिवसीय आदिवासी मेले का मंगलवार की देर रात समापन हुआ। मेले में कलाकारों ने लोकनृत्य और आदिवासी संस्कृति की झलक पेश की। अंतिम दिन गोरखपुर सांसद रवि किशन ने भी मेले में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने भोजपुरी गीतों से लोगों का मन मोहा।
उन्होंने आदिवासी संस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया।बता दे कि चिचलिक गांव में दिवाली के दूसरे दिन से मेले की शुरुआत होती है। पांच दिन तक आदिवासियों की ओर से विभिन्न तरीकों के परंपरागत आयोजित किए जाते हैं।
इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आदिवासी हस्तशिल्प, हथकरघा, पेंटिंग, आभूषण, बेंत और बांस, मिट्टी के बर्तन, भोजन और प्राकृतिक उत्पाद, उपहार और वर्गीकरण, जनजातीय व्यंजन का स्टॉल भी लगाया। सांसद रवि किशन ने भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति दी आदिवासी कला को भी सराहा।
कहा कि वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों के उत्थान और सांस्कृतिक विकास के लिए सरकार काम कर रही है। तमाम योजनाएं भी चलाई जा रही हैं इससे जुड़कर लाभ उठाने की जरूरत है। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ कार्यक्रम के दौरान मौजूद रही।