Sonbhadra News: चोपन छठ घाट पर पुलिस द्वारा की गई गहन जांच, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चोपन पुलिस मुस्तैद.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
गुप्त काशी के नाम से प्रसिद्ध सोनभद्र के चोपन छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एलआईयू की टीम द्वारा पूरे घाट परिसर की गहनता से जांच की गई। छठ पूजा के अवसर पर घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई।
पुलिस की इस जांच का उद्देश्य घाट पर किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकना और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। टीम ने छठ घाट परिसर में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर हर संभावित जोखिम की जांच की। पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि सभी लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से छठ पूजा के इस पर्व का आनंद ले सकें। बता दे कि सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है। नहाय खाय के दिन लौकी की सब्जी, चने की दाल और चावल (भात) खाने का महत्व है।
दूसरे दिन खरना मनाया जाता है जिसमे गुड का खीर और पूड़ी का प्रसाद चढ़ाया जाता है खास बात यह है कि चढ़ने वाला प्रसाद व्रती द्वारा ही बनाया जाता है और व्रती द्वारा प्रसाद ग्रहण के बाद ही प्रसाद का वितरण किया जाता है। गुरुवार की शाम अर्घ्यदान और शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के बाद पारण होगा।
इसके साथ ही इस महापर्व का समापन हो जाता है। पिछले कई दिनों से चोपन छठ घाट पर लिपिक अंकित पांडेय की देखरेख में नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा छठ की सफाई और सजावट का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।