Chandauli News: ट्रेन पर चढ़ते समय गिरकर यात्री हुआ घायल, आरपीएफ जवानों ने यात्री को संभाला, अस्पताल में कराया इलाज.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। ये कहावत तो आपने सुनी होगी ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’। यह लाइनें सोमवार की रात पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर उस वक्त चरितार्थ हुईं। जब एक युवक ट्रेन पर चढ़ने के दौरान अचानक गिर गया। युवक के गिरते ही ट्रेन भी खुल गई। ट्रेन पर पुत्र को छोड़ने आए पिता के होश उड़ गए। पिता ने पुत्र को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वे असमर्थ हो गए। इस दौरान बोगी में मौजूद यात्रियों ने आनन फानन में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। प्लेटफार्म पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को संभाला। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत की बात रही कि युवक के पैर की दो उंगलियों में चोट आई थी।
जानकारी के अनुसार आनंद विहार टर्मिनल से पूरी जा रही 12816 डाउन नन्दन कानन एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार की शाम छह बजे पीडीडीयू जक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। इस दौरान वाराणसी बीएलडब्ल्यू में कार्यरत संजय तिवारी अपने पुत्र दिव्यांशु तिवारी (23) को ट्रेन पर बैठाने डीडीयू जक्शन आए थे। दिव्यांशु को भुवनेश्वर जाना था। संजय अपने पुत्र के साथ जब तक प्लेटफार्म पर पहुंचते तब तक ट्रेन खुल गई। चलती ट्रेन के कोच में चढ़ने के दौरान दिव्यांशु का पैर फिसल गया। वह ट्रेन के साथ प्लेटफार्म पर घसीटने लगा। यह देख पिता संजय के होश उड़ गए। आनन फानन में यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी।
वहीं मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानो ने यात्री को संभाला। घायल यात्री को लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में डीडीयू आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि यात्री सुरक्षित है। उसके पैर में चोट आई है, जिसका इलाज लोकों अस्पताल में कराया गया।