Chandauli News: प्रधान पुत्र की ह्त्या का आरोपी ट्रेन से गिरफ्तार, घटना को अंजाम देकर मुंबई हो रहा था फरार.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। जीआरपी, आरपीएफ और मुगलसराय कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को डीडीयू जक्शन पर जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव के प्रधान पुत्र की हत्या का आरोपी रहा। युवक को हिरासत में लेकर जीआरपी अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव के प्रधान विश्वनाथ सरोज के पुत्र अजय सरोज (22) का शव मंगलवार को गांव के ही कुंए में मिला। अजय के सिर में गहरे चोट के निशान थे। अजय सोमवार की शाम घर से निकला था और वापस नहीं लौटा।
विश्वनाथ सरोज ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के संदीप और सुधांशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे पुत्र की हत्या कर शव को गांव के ही कुएं में फेंक दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया। इस बीच सूचना मिली कि आरोपी संदीप डाउन जयनगर फेस्टिवल स्पेशल से मुंबई भागने की फिराक में है। इस सूचना पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह अपने अपने टीम के साथ स्टेशन पर सतर्क हो गए।
ट्रेन दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर डीडीयू स्टेशन पर पहुंची। पुलिस ने पूरी ट्रेन को दोनों तरफ से घेर लिया। इस दौरान संदीप एसी कोच से निकलकर जनरल कोच की तरफ जाता दिखाई दिया। इस दौरान संयुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। इस संबंध में डीडीयू जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी संदीप को पकड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।